ऑनलाइन पढ़ाई की रीत है आई✍️✍️


स्कूल में छोड़ कर  ,मास्टर जी की सख़्त करवाई,
अब बिना कागज़ और सियाही के हो रही पढ़ाई।

अनपढ़ माँ-बाप ने पूछ कर लॉगइन आई डी ली बनवाई,
जिन्होंने पहले खुद कभी कोई किताब न थी उठाई।

अपने ज़माने में भले उनको स्कूल की खबर न  हुई  ,
मगर अब वक़्त के साथ एक-एक करके सब ज़मात ऑनलाइन ली लगाई।

कहाँ से ऑडियो, वीडियो का बटन दिया दबाई,
 ये ज़ूम् और गूगल  एप्प की तकनीक बहुत बार चलाकर समझ न आई।

बच्चों के साथ खुद के दिमाग़ की भी  हो रही खपाई,
अनपढ़ माँ -बाप ने कैसे ऑनलाइन पढ़ाई करवाई।

जिन विद्यार्थियो ने बड़ी ज़मात में एडमिशन ली है कराई,
उन्होंने  खुद  सुबह से शाम तक फ़ोन में गर्दन झुकाकर  नजरें रखी हैं गढ़ाई।

कैसे समझाएं  घर वालो को , क्या होती है ये ऑनलाइन पढ़ाई,
माँ बाप भी इंजतार में है  इम्तिहान की घड़ी जल्दी क्यों न आई।

हर महीने पढ़ाई की सुविधा के लिए महँगे नेटवर्क वाला  नैट पैक  लिया  लगवाई,
इसी बहाने यूट्यूब , व्हाट्सप और  फेसबुक भी मज़े से लिया चलाई।

सीख कर पढ़ाई के साथ कुछ कला, फिर  प्रतियोगिता में भी किस्मत को लिया आजमाई
धीरे धीरे आदत होने लगी है अब  घर में  बैठे मज़े से हो रही ऑनलाइन पढ़ाई।
कृपया करके इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक, कॉमेंट करेें । shukriya.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तपते पहाड़ों में सियासी गर्मी

कभी -कभी हमें.... .... तुम याद आते हो ।

मैं 'बेचैन' क्यूँ हूँ?